July 24, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Mandrella police arrests wanted criminals, 14 arrested in various cases

मण्ड्रेला पुलिस की वांछित अपराधियो की धरपकड,14 को किया विभिन्न मामलों में गिरफ्तार

Mandrella police arrests wanted criminals, 14 arrested in various cases

मण्ड्रेला पुलिस की वांछित अपराधियो की धरपकड,14 को किया विभिन्न मामलों में गिरफ्तार

Mandrella police arrests wanted criminals, 14 arrested in various cases

 

मण्ड्रेला पुलिस की वांछित अपराधियो की धरपकड,14 को किया विभिन्न मामलों में गिरफ्तार

मण्ड्रेला पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता व पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह व आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा दिशा निर्देशन में व थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर की अगुवाई में वांछित अपराधियो(स्थाई वांरटी, 299 सीआरपीसी वारंटी, पीओ) व ईनामी अपराधियो की धरपकड की कार्यवाही करते हुए विभिन्न मामलों में 14 लोगों गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मण्ड्रेला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर शांति भंग मे कस्बे के वार्ड 15 निवासी सोयब तेली,कस्बा निवासी शाहरूख को
धारा 510 गांव अंगदपुर थाना राजारायपुर जिला इटेवा उत्तरप्रदेश निवासी मुरारीलाल सकसैना, मिठामई थानाबिसोली जिला बंदायु निवासी मिन्टु जाख, निवासी नगलागिरधारी थाना छरा जिला अजीतगढ निवासी रणजीत सिह राजपुत,धतरवाला निवासी विजेन्द्र जाट,नहरड निवासी सुनिल जाट व गिरफ्तारी वारंटी दरोगा की ढाणी निवासी दातार सिह रावणा राजुपत,खुड़िया निवासी राकेश योगी,संजय कुमार उर्फ मिन्टू योगी,विद्वान सिंह व एमवी एक्ट 185 में दरोगा की ढाणी निवासी रविन्द सिंह राजपूत,

अवैध शराब बेचते पाए जाने पर निवासी वार्ड न 09 श्याम मन्दिर के पास पिलानी निवासी अशोक कुमार नायक,ढंढारिया निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

 

श्रीमान उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व श्री मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनूं के निर्देशानुसार एव डॉ0 तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं, श्री सुरेष शर्मा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत चिडावा के दिशा निर्देशन में व मन थानाधिकारी सत्यनारायण उप निरीक्षक पुलिस थाना मण्ड्रेलाके निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियो(स्थाई वांरटी, 299 सीआरपीसी वारंटी, पीओ) व ईनामी अपराधियो की धरपकड की कार्यवाही हेतु 25.04.23 को एक विशेष अभियान चलाया जा गया जिसकी पालना मे थाना हाजा से अलग अलग 02 टीमो का गठन किया गया। जिस पर गठित टीमो द्वारा अलग अलग ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये दिनांक 25.04.2023 को थाना ईलाका मे अलग अलग जगहो से 04 गिरफ्तारी वांरटी, 2 व्यक्तियो को शांति भंग में, एक व्यक्ति को 185 एमवी एक्ट में, 05 व्यक्तियों को 510 भादस में गिर्फतार किया गया एंव 01 प्रकरण एक्साईज एक्ट में दर्ज किया जाकर एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया।

 

एक्साईज एक्ट मंे गिरफतार शुदा व्यक्ति:-

1 कपील कुमार पुत्र श्री जगदीष जाति जाट उम्र 35 साल निवासी ढंढारिया पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनूं।

 

गिरफतारी वारंटीः-

1. दातार सिह पुत्र जगदीष सिंह जाति रावणा राजुपत उम्र 28 साल निवासी वार्ड न 3 ढाणी दारोगा ंपुलिस थाना मण्‍ड्रेला जिला झुन्झुनू ।

2. राकेष कुमार पुत्र श्री बालाराम जाति योगी उम्र 35 साल निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्‍ड्रेला जिला झुन्झुनू ।

3 संजय कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र श्री प्रभूराम जाति योगी उम्र 32 साल निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्‍ड्रेला जिला झुन्झुनू 4. विद्वान सिंह पुत्र श्री हरफूल ंिसह जाति जाट उम्र 31 साल निवासी खुडिया पुलिस थाना मण्‍ड्रेला जिला झुन्झुनू ।

 

शांतिभंग में गिरफ्तार शुदा गैरसायलानः-

1. सोयब पुत्र श्री मो आरीफ जाति तेली उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 15 मण्ड्रेला थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनूं

2ण् शाहरूख पुत्र श्री आमीन जाति कसाई उम्र 18 साल निवासी मण्ड्रेला थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनूं

185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार शुदा गैरसायलः-

 

1 श्री रविन्द पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह जाति राजपूत निवासी दरोगा की ढाणी पुलिस थाना मण्‍ड्रेला जिला झुन्झुनू ।

 

510 भादस में गिरफ्तार शुदा गैरसायलान:-

1. मुरारीलाल पुत्र श्री वासुदेव जाति सकसैना उम्र 64 साल निवासी अंगदपुर थाना राजारायपुर जिला इटेवा यूपी

2. मिन्टु पुत्र अवरण सिह जाति जाख उम्र 30 साल निवासी मिठामई थानाबिसोली जिला बंदायु

3. रणजीत पु़त्र श्री भुलम्बर सिह जाति राजपुत उम्र 28 साल निवासी नगलागिरधारी थाना छरा जिला अजीतगढ

4. विजेन्द्र पुत्र श्री धर्मपाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी धतरवाला थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनूं

5. सुनिल कुमार पुत्र श्री उम्मेदसिह जाति जाट उम्र38 साल निवासी नहरड थाना पिलानी जिला झुन्झुनूं

गठित टीम का विवरणः-

उप निरीक्षक- 01

स.उ.नि0. 01

हैड कानि – 02

कानिस्टेबल – 10

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-