July 25, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized

Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized

Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized

मोटरसाईकिल चोरी की अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, बाइक जप्त

मोटरसाईकिल चोरी की अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, बाइक जप्त

Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized
Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized

 

मोटरसाईकिल चोरी की अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, बाइक जप्त Interstate gang of motorcycle theft exposed, three arrested including gang leader, bike seized

मोटरसाईकिल चोरी की अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा गैंग के सरगना सहित तीन गिरफ्तार, बाइक जप्त

चिड़ावा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की अंर्तराज्यीय गैंग पर कार्यवाही करते हुए गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ बाइक जप्त की है।

चिड़ावा पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा आर.पी.एस. के मार्गदर्शन में व वृताधिकरी शिवरतन गोदारा आर.पी.एस. , वृत चिडावा के निकट सुपरविजन में चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया मय थाना टीम की ओर से चिड़ावा शहर सहित थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिस पर गठित टीम की ओर से कार्यवाही करते हुए चिड़ावा व आस पास के क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी करने वाली अंर्तराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुये गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आइओए अमित भाटी, अरविंद सैनी, विनोद लुहार को गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण- दिनांक 03.01.2024 को परिवादी श्री संदीप कुमार निवासी जोडीया थाना सुलताना रिपोर्ट दी कि मैं झुंझुंनू में चिंकारा कैंटीन में ड्यूटी करता हूँ। मैं दिनांक 21.12.2023 में सुबह मेरे गाँव जोड़िया से मेरी मोटर साईकिल स्पलेण्ड प्लस नम्बर RJ18 SX 3081 लेकर चिड़ावा से झुंझुंनू ट्रेन में जाने के लिये चिड़ावा रेल्वे स्टेशन पर आया था। चिड़ावा मे रेल्वे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान के पास मेरी मोटर साईकिल नम्बर RJ18 SX 3081 को समय 7:45 एएम पर खड़ी करके चिड़ावा से ट्रेन में बैठकर झुंझुंनू ड्यूटी पर चला गया। झुंझुंनू से शाम को समय 5:00 पीएम पर ट्रेन से चिड़ावा वापीस आकर मेरी मोटर साईकिल को सम्भाला तो मेरी मोटर साईकिल नही मिली। जिसके बाद मैने अब तक मेरी मोटर साईकिल की तलाश की लेकिन कोई पता नही चल सका। मेरी मोटर साईकिल नम्बर RJ18 SX 3081 को दिनांक 21.12.2023 को समय 7:45 एएम से समय 5:00 पीएम के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग सख्या 11/24 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान श्री बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 द्वारा शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- थाना क्षेत्र में हो रही लगातार मोटरसाईकिल चोरियो का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कस्बा चिड़ावा मे चोरी हुई मोटरसाईकिलो के घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, पूर्व मे चालान शुदा आरोपियो से गहन पूछताछ की गई, मुखबीर मामूर किये गये।

दिनांक 03.01.2024 को दौराने रात्री गस्त मोटरसाईकिल पर 02 शक्स दिखाई दिये दोनो को मौके पर ही बारिकी से पूछताछ की गई। दौराने पूछताछ शक्सान अमित भाटी व अरविंद सैनी ने उक्त मोटरसाईकिल रेल्वे स्टेशन के बाहर से चोरी करना स्वीकार किया। जिनको मौके पर ही प्रकरण संख्या 11/2024 धारा 379 भादस मे गिरफतार कर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। आरोपीगण को दिनांक 04-01-2024 को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया।

दोराने पूछताछ आरोपी अमित भाटी ने कस्वा चिड़ावा, सिंघाना, बुहाना, नीमराणा अलवर, नारनौल हरि० मे वारदात करना स्वीकार किया है। जिस पर आरोपी अमित भाटी की निशादेही पर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कुल 06 मोटरसाईकिल बिना नंबरी धारा 102 सीआरपीसी मे जस की गई। मुल्जिमानो द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिलो को खपाने का नया तरीका अपनाया जाकर अलग-अलग मोटरसाईकिल के पार्टसो का 03 टार्यरी रहड़ा बनाकर कचरा बीनने वाले व कबाड़ का धंधा करने वाले लोगो को बेचान किया जाना सामने आया। जिस पर अनुसंधान से थाना चिड़ावा के नगरपालिका चिड़ावा के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल का रेहड़ा बनाकर विनोद लुहार निवासी गोठड़ा को बेचान करना सामने आने पर आरोपी विनोद लुहार को आज दिनांक 05.01.2024 को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर गिरफतार किया गया आरोपी विनोद लुहार के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाईकिल को रेहडानुमा मोटरसाईकिल के रूप मे बरामद किया गया।

गठित टीम-

1 श्री विनोद सामरिया पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

2 श्री रोहिताश सउनि पुलिस थाना चिड़ावा।

3 श्री बलबीर सिंह चावला एचसी 2543 रेल्वे स्टेशन चौकी इंचार्ज चिड़ावा।

4 श्री दयाराम एचसी 93 पुलिस थाना चिड़ावा।

6 श्री शशीकांत एचसी 95 टीम झुन्झुन्।

7 श्री अमित सिहांग कानि 759 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।

8 श्री संदीप गांधी कानि 345 पुलिस थाना चिड़ावा।

9 श्री विकास डारा कानि 158 पुलिस थाना चिड़ावा।

10 श्री महेन्द्र कुमार कानि 282 पुलिस थाना चिड़ावा।

11 श्री सुरेन्द्र कानि 354 पुलिस थाना चिड़ावा।

12 श्री अमित डाटिका कानि 496 पुलिस थाना चिड़ावा।

13 श्री जोगेन्द्र कुमार कानि चालक 530 पुलिस थाना चिड़ावा।

14 श्री हरिश कुमार कानि 925 स्पेशल टीम झुन्झुन्।

15 श्री सुरेश कानि 877 टीम झुन्झुनू।

16 श्री संदीप कानि 428 टीम झुन्झुनू।

गिरफतार शुदा आरोपीगण-

1 अरविंद सैनी पुत्र श्री माडुराम जाति माली उम्र 23 साल निवासी मियासाहब की ढाणी तन बनवास पुलिस थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राज०।

2 अमित भाटी पुत्र श्री विजेन्द्र भाटी जाति कुमावत उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 19 कुम्हारो का मौहल्ला सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राज०।

3 विनोद लुहार पुत्र धाडिया लुहार जाति लुहार उम्र 30 साल निवासी गोठड़ा थाना खेतड़ी नगर जिला नीमकाथाना राज०।

बरामदगी- चिड़ावा पुलिस ने उक्त कार्यवाही में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ स्पलेडर मोटरसाईकिल बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-