July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested

History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested

History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested

मुकुंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार गिरफ्तार

History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested
History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested

 

मुकुंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार गिरफ्तार History sheeter Manoj Kumar of Mukundgarh police station arrested History sheeter

मुकुंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मुकुंदगढ़ पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन व वृताधिकारी राव आनंद RPS वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल मल जाट पुलिस थाना मुकुन्दगढ व जिला स्पेशल टीम की ओर से गुरुवार दिनांक 04.01.24 को कार्यवाही करते हुए शांतिभंग 151 दं पर सं में गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण-

मुकुन्दगढ थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार की ओर से दिनांक 03 जुलाई 2023 को अपने साथी राकेश रंगरसिया निवासी कसेरू की सफेद स्कार्पियो बिना नम्बरी को लहराते हुए मुकुन्दगढ मुख्य कस्बे में दौड़ा कर आमजन में भय व दहशत व्याप्त करने पर थानाधिकारी मुकुन्दगढ द्वारा पिछा किया गया था जो रूहपोश चल रहा था इस सबंध में उक्त हिस्ट्रीशीटर द्वारा अपने बलरिया स्थित फार्म हाउस पर अवांछित और अपराधिक व्यक्तियों की आवाजाही होने पर भी राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में भी अनेको बार चैक कर दस्तयाब करने के विधिक प्रयास किये गये जिस पर भी उक्त हिस्ट्रीशीटर भागने में कामयाब रहा।

उक्त मनोज कुमार हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पुलिस थाना लालगढ जाटान जिला श्री गंगानगर में डकैती की योजना बनाने पर प्रकरण संख्या 173/2023 अन्तर्गत धारा 399,402 भादस व 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट दिनांक 25.06.2023 को दर्ज हुआ था।

जिस पर उक्त हिस्ट्रीशीटर मौके से फरार चल रहा है। जिस संबंध में भी पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को दस्तयाब करने का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था।

उक्त हिस्ट्रीशीटर व इसके अन्य साथी अरविन्द डुमरा हिस्ट्रीशीटर द्वारा मुकुन्दगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कसेरू में दिनांक 14.12.2023 को भी मारपीट की गई थी।

जिस संबंध में थाना मुकुन्दगढ पर प्रकरण संख्या 263/2023 दर्ज होकर अनुसधानाधिन है ।

उक्त हिस्ट्रीशीटर थाना क्षेत्र में अपराध की दुनिया में सक्रिय है।

और निगरानी हेतु उपलब्ध नहीं होता है जिस पर आदिनांक को थानाधिकारी मुकुन्दगढ द्वारा जिला विशेष टीम के दबिश दी गई। जिस पर पुलिस को देखकर एचएस मनोज महला मकान की छत पर चढकर कूदकर भागने लगा पुलिस द्वारा घेरा डालकर रोकना चाहा तो दिवार फांदकर कूद गया।

जिसको 151 दप्रस में गिरफतार कर प्राथमिक उपचार करवाया गया है। शीघ्र ही

उक्त एचएस के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

कार्यवाही टीम:-

01. श्री सरदारमल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

02. श्री दामोदर प्रसाद एचसी 127 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़।

04. श्री जितेन्द्र कुमार हैड कानि0 2537 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़।

05. श्री मुल्तानाराम कानि0 659 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़।

06. श्री संदीप कुमार कानि 1448 पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ ।

गिरफ्तार गैरसायल –

01. मनोज कुमार पुत्र श्री सुमेर सिह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी मीलो को बास बलरिया पुलिस थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं राज ० ।

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-