July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Lalpur resident Ankita Phogat passed FMGE exam

Lalpur resident Ankita Phogat passed FMGE exam

लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा

लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा

Lalpur resident Ankita Phogat passed FMGE exam

 

Lalpur resident Ankita Phogat passed FMGE exam लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा

लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के परीक्षा परिणाम मे लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने सफलता प्राप्त की है। अंकिता स्व. श्री देवीलाल फोगाट की पुत्री है।

इनकी माता पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुन्झुनू मे पदस्थापित है वहीं छोटा भाई अभिषेक फोगाट भी एमबीबीएस कर रहा है।

अंकिता ने इसका श्रेय अपने माता, स्व. पिता व ताउजी हरिराम ठेकेदार को दिया है।

इस परीक्षा का परिणाम 20-25 प्रतिशत ही रहता है।आपको बता दें कि विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके अगर भारत में डॉक्टरी करनी है, तो इसके लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी होती है। इस टेस्ट को पास करना काफी कठिन होता है।

बेहद चुनौतिपूर्ण मानी जाने वाली इस परीक्षा का रिजल्ट करीब 20 से 25

फीसदी ही रहता है।

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के दिसंबर 2023 सत्र के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम (FMGE 2024 Result) आज यानी मंगलवार, 6 फरवरी 2024 को घोषित किए गए।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-