July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Ayodhya.

अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मण्ड्रेला में धार्मिक स्थलों पर हुए कार्यक्रम

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Ayodhya

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Ayodhya.

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Ayodhya.

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Ayodhya अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मण्ड्रेला में धार्मिक स्थलों पर हुए कार्यक्रम

अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मण्ड्रेला में धार्मिक स्थलों पर हुए कार्यक्रम

श्री बाल राम श्रेणी रामलीला मैदान व बाबा हड्डियानाथ की बगीची में हुए विशाल सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

Programs held at religious places in Mandrella regarding the consecration of Shri Ramlala idol in Yodhya.

मण्ड्रेला सनातन धर्म के आराध्य देव भगवान राम के अयोध्या मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर मण्ड्रेला कस्बे के सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अयोध्या में राम मंदिर में भव्य रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में सोमवार को दीपावली पर्व की तरह उत्सव मनाए गए।

इसी के तहत मण्ड्रेला के विभिन्न मंदिरों व सामूहिक स्थानों पर भव्य और विशाल कार्यक्रम आयोजित हुए।

सुबह 11 बजे श्री बाल राम श्रेणी रामलीला मैदान में विशाल सामूहिक हनुमान चालिसा पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इसके साथ ही रामलीला परिसर में विशाल स्क्रीन पर अयोध्या से श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इसके अलावा होली चौक स्थित श्री गायत्रि शक्ति पीठ में सुबह कीर्तन व शाम को विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। पिलानी रोड़ स्थित श्री संकट हरण चार मरुवा बालाजी धाम में सुबह सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।बाबा हड्डियानाथ की बगीची में शाम को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,भजन संध्या एवं विशाल प्रसाद वितरण समारोह के अलावा श्री राम दरबार,हनुमान एवं शिव-पार्वती की झाकिया सजाई गई।श्याम मंदिर में भगवान राम का दिव्य दरबार सज्जाया गया और दीप यज्ञ का आयोजन हुआ,दादा भोमिया मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण तथा होली चौंक स्थित संकट मोचन बालाजी मन्दिर में विशाल दिपोत्सव एवं आतिशबाजी का आयोजन हुआ।इस मौके पर हर धार्मिक स्थल सहित घरों को लोगों ने विशेष रूप से सजाया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-