July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.

Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.
मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.

 

 

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार Police busted the theft in Mukundgarh, recovered Rs 31,500 along with silver jewelery and arrested the accused Sanjay Berwal.

मुकुंदगढ़ में हुई चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश  चांदी के जेवरात सहित 31,500 रुपए  बरामद कर आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार

 

चोरी के मुख्य आरोपी संजय बेरवाल को किया गिरफ्तार।

 

घटना के संबंध में दिनांक 30.08.23 को थाना मुकुन्दगढ पर हुआ था मामला दर्ज

 

चोरी की घटना का महज तीन दिन में ही खुलासा कर जेवराती सामान व नगदी बरामद  मुकुन्दगढ पुलिस आरोपी से कर रही है बारीकी से पुछताछ पुलिस थाना मुकुन्दगढ़

जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, वृताधिकारी वृत नवलगढ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जाकर थानाधिकारी थाना मुकुन्दगढ़ मय टीम द्वारा दिनांक 30.08.2023 को घर से चोरी गये जेवरात व नगदी में दर्ज प्रकरण 185 / 2023 में चोरी के मुख्य आरोपी संजय बेरयाल पुत्र राजकुमार उम्र 21 साल जाति मेघवाल निवासी वार्ड न 17 कस्बा मुकुन्दगढ़ को  मुकुन्दगढ़ से दस्तयाब कर बाद गहन व विस्तृत पूछताछ दिनांक 02.09.2023 को गिरफतार किया गया था।

जिससे मनोवैज्ञानिक तरीकों से अनेकों बार पुछताछ कर प्रकरण में चोरी गया पुरा जेवराती सामान व नगदी बरामद की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

दिनांक 30.08.23 को परिवादी  शंकर लाल पुत्र श्री झाबरमल उम्र 47 साल जाति लुहार निवासी  वार्ड न0 11 बीएसएनएल कार्यालय के पास मुकुन्दगढ थाना मुकुन्दगढ जिला झुंझुनू ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 27 अगस्त 2023 को वह परिवार के साथ रूणिचा रामदेव जी गया हुआ था ।

घर पुरा लॉक करके गये थे वापस आकर देखा तो घर की खिड़की को तोडकर सामान चोरी हो गया है देखा तो नगद रूपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 185 / 23 धारा 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान श्री सुमेर सिंह सउनि द्वारा शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम लगाने व चोरों की तलाश हेतु थानाधिकारी मुकुन्दगढ़ के नेतृत्व में गठित की जाकर चोरों की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। मुलजिमानों की तलाश हेतु आसूचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र को मजबुत किया गया तकनीकी अनुसंधान एवं परम्परागत पुलिसिंग का समावेश करते हुए प्रकरण में विशेष पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत व अथक प्रयासों से चोरी की घटना की कड़ी से कडी जोड़ते हुए घटना का खुलासा करते हुए संजय बरवाल को कस्बा मुकुन्दगढ से दस्तयाब कर बाद गहन व विस्तृत पूछताछ कर दिनांक 02.092023 को प्रकरण में गिरफतार किया गया तथा दिनांक 03.09 23 को चोरी गया 4.50 लाख रूपये पुरा जेवराती सामान व नगदी 31:500 रूपये बरामद किये है। मुलजिम से गहनता से अन्य वारदातों व चोरो के बारे में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। मुलजिम पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार्यवाही टीम :-

101 श्री सरदारमल जाट उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

02 श्री सुमेर सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ । 03. श्री सकेन्द्र सिंह सउनि पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

04 श्री दामोदर प्रसाद हैड कानि0 127 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

05 श्री संदीप कुमार कानि0 1448 पुलिस थाना मुकुन्दगढ 06 श्री शिशराम कानि0 1326 पुलिस थाना मुकुन्दगढ ।

गिरफ्तारशूदा मुल्जिमः-

संजय बेरवाल पुत्र राजकुमार उम्र 21 साल जाति मेघवाल निवासी वार्ड न. 17 कस्बा मुकुन्दगढ़

 

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-