July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania

President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania

President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania

गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर का बुडानिया में किया स्वागत

गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर का बुडानिया में किया स्वागत

President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania
President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania

 

गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर का बुडानिया में किया स्वागत President of Gurjar Mahasabha and State Secretary of Devsena Dharampal Gurjar welcomed in Budania

गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर का बुडानिया में किया स्वागत

मण्ड्रेला क्षेत्र के गांव बुडानिया की गुर्जरों की ढाणी मोटना में सोमवार को सामाजिक हितों में उत्कृष्ट कार्य करने पर गुर्जर समाज के वरिष्ठ लोगों की ओर से गुर्जर महासभा के अध्यक्ष व देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का चित्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

देवसेना के चिड़ावा तहसील अध्यक्ष नरेश गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर गुर्जर आरक्षण से लेकर आज तक समाज हित के लिए सड़कों पर संघर्ष कर हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का काम कर रहे है।

वर्तमान में उन्होंने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व युवाओं को नशा त्यागने की मुहिम चला रखी है।

इस मौके पर गुर्जर ने समाज के लोगों के साथ चर्चा करते हुए पिलानी में गुर्जर बालिका छात्रावास खोलने व चिड़ावा पिलानी में खेल स्टेडियम की सुविधा शुरू करने की चर्चा की।

इस मौके पर एडवोकेट जनार्दन रावत,रमेश रावत,रामजीलाल गुर्जर,राकेश गुर्जर,हीरालाल गुर्जर, मालाराम गुर्जर,रामकुमार खटाना,बलराम कसाना आदि मौजूद थे।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-