July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Shiv Mahapuran started in Salasar Naresh Temple of Jhunjhunu

झुंझुनूं के सालासर नरेश मंदिर में शुरू हुई शिव महापुराण

झुंझुनूं के सालासर नरेश मंदिर में शुरू हुई शिव महापुराण

 

 

Shiv Mahapuran started in Salasar Naresh Temple of Jhunjhunu

झुंझुनूं के सालासर नरेश मंदिर में शुरू हुई शिव महापुराण Shiv Mahapuran started in Salasar Naresh Temple of Jhunjhunu

झुंझुनूं के सालासर नरेश मंदिर में शुरू हुई शिव महापुराण

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर मुकुंद सेवा सदन के बगल में मोदी सड़क पर स्थित सालासर नरेश मंदिर में सोमवार से शिव महापुराण शुरू हुई।

कथावाचक श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के शिष्य परम श्रद्धेय श्री राजाराम जी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय कथा शुरू हुई। कथा सुनने का समय शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा।
कथा से पूर्व भाजपा नेत राजेंद्र भांभू ,विशेष सहयोगी घोड़ेला परिवार,बबलू कुमावत,उमेश रिंगसिया,दिनेश रिंगसिया व शेखावत परिवार और समस्त भक्तगण की अगुवाई में 251 महिलाओं ने खटिया की बगीची विश्वकर्मा मंदिर से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस कथा पंडाल तक कलश यात्रा निकाली।
महाराज श्री ने प्रथम दिन की कथा में बताया शिव महापुराण में ब्रह्मा जी ने नारद जी से कहा शंकर भगवान तीनों लोकों के मालिक हैं सभी देवी देवताओं की उत्पत्ति शंकर भगवान के द्वारा हुई है एक बार शंकर भगवान ने देवताओं राक्षसों को बुलाकर समुद्र का मंथन कराया जिसमें 14 रत्न निकले हलाहल विष भी निकाल उसे विश्व का पान शंकर भगवान ने किया तो शंकर जी का कंठ नीला पड़ गया शिवजी का नाम पड़ गया नीलकंठ भगवान महाराज श्री ने बहुत सी कथाएं सुनाएं शक्ति और शिव के द्वारा अग्नि परिक्रमा शिव का ब्रह्मा जी को दिए हुए वर्ग के अनुसार विधि पर सदा के लिए अवस्थापन तथा शिव और सती का विदा हो कैलाश पर जाना सती का प्रश्न तथा उसके उत्तर में भगवान शिव द्वारा ज्ञान एवं नवधा भक्ति के स्वरूप का विमोचन दंड का रंग में शिव को श्री राम के प्रति मस्तक झुकाते हुए देखा सती का मुंह तथा शिव की आज्ञा से उनके द्वारा श्री राम की परीक्षा श्री शिव के द्वारा गोलोक धाम में श्री विष्णु का गोपेश के पद पर अभिषेक तथा उनके प्रति प्रणाम का प्रसंग सुन कर श्री राम का सती के मां का संदेह दूर करना सती का शिव के द्वारा मानसिक त्याग प्रथम दिन की कथा में महाराज जी ने सुनाया महाराज जी के भजनों में श्रोता भाव विभोर होकर नृत्य कर रहे थे राधे राधे

मुकुंद सेवा सदन के बगल में पाटोदिया ट्रांसपोर्ट के बगल में श्री नरेश सालासर मंदिर मोदी रोड झुंझुनू

 

 

Shiv Mahapuran started in Salasar Naresh Temple of Jhunjhunu

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-