July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Two donors of Qutubpura were honored in the Bhamashah felicitation ceremony organized at the district headquarters.

जिला मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में कुतुबपुरा के दो दानदाताओं का हुआ सम्मान

जिला मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में कुतुबपुरा के दो दानदाताओं का हुआ सम्मान

Two donors of Qutubpura were honored in the Bhamashah felicitation ceremony organized at the district headquarters.

 

जिला मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में कुतुबपुरा के दो दानदाताओं का हुआ सम्मान Two donors of Qutubpura were honored in the Bhamashah felicitation ceremony organized at the district headquarters.

जिला मुख्यालय पर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में कुतुबपुरा के दो दानदाताओं का हुआ सम्मान

मण्ड्रेला क्षेत्र की गांव कुतुबपुरा की सरकारी स्कूल में काम करवाने पर गांव के दो दानदाताओं का जिला मुख्यालय पर शिक्षा विभाग की ओर आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह में दो दानदाताओं का सम्मान किया गया।

विद्यालय के शिक्षक विजेंदर कुमावत ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा झुंझुनूं की और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा के दानदाता धर्मपाल जांगिड़ व कैलाश सिंह कविया (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा ) को प्रशस्ति पत्र और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जांगिड़ परिवार की ओर से विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया गया था व कैलाश सिंह कविया ने पेयजल समस्या को देखते हुए विद्यालय परिवार के लिए पेयजल टैंक का निर्माण करवाया था।

दानदाताओं का जिला स्तर पर सम्मान होने पर ग्रामवासियों और स्टॉफ ने खुशी व्यक्त की।

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-