July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Superintendent of Police held a meeting under Rajasthan Mission- 2030, resolved to make Rajasthan crime free by 2030.

Superintendent of Police held a meeting under Rajasthan Mission- 2030, resolved to make Rajasthan crime free by 2030.

राजस्थान मिशन- 2030 के तहत पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक ,2030 तक अपराध मुक्त राजस्थान बनाने का लिया संकल्प

राजस्थान मिशन- 2030 के तहत पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक ,2030 तक अपराध मुक्त राजस्थान बनाने का लिया संकल्प

 

राजस्थान मिशन- 2030 के तहत पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक ,2030 तक अपराध मुक्त राजस्थान बनाने का लिया संकल्प Superintendent of Police held a meeting under Rajasthan Mission- 2030, resolved to make Rajasthan crime free by 2030.

राजस्थान मिशन- 2030 के तहत पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक ,2030 तक अपराध मुक्त राजस्थान बनाने का लिया संकल्प

झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने लिए संकल्पबद्ध हैं। राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने इस हेतु प्रत्येक क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना तैयार करके विसकित राजस्थान बनाने कि लिए राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज 2030 (vision Document 2030 ) तैयार करने का निर्णय लिया है।

यह राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। माननीय मुख्यमंत्री महादेय श्री अशोक गहलोत राजस्थान, वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का नम्बर 01 राज्य बनाना चाहते हैं। जिसके लिए समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित करके राज्य का विजन 2030 दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। ”

राजस्थान मिशन-2030 अभियान के सफल संचालन हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा आज दिनांक 1.09.2023 को समय 01:00 पी.एम. से 300 पी.एम तक राजीव गांधी केन्द्र के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेन्स आयोजित की गई। जिसमें मन पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस झुन्झुनू के वृताधिकारियो/ थानाधिकारियों तथा पुलिस कर्मचारियों द्वारा नजदीकी थाने के राजीव गांधी केन्द्र पर वीडियों कॉन्फ्रेन्स में 21 स्थलों पर विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से 148 पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों 232 सीएलजी सदस्यों, 121 सुरक्षा सखियों 28 पुलिस मित्रों एवं 91 अन्य हितकारकों कुल 680 व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें पुरुष व महिला शामिल रही है जिनसे सुझाव प्राप्त किये गये ।

राजस्थान मिशन-2030 के क्रम में पुलिस विजन दस्तावेज-2030″ तैयार करने हेतु आम नागरिक ऑनलाईन वेबसाईट mission 2030.rajasthan.gov.in/ whats app no. 9530415980 पर भी अपने सुझाव दे सकते है। ऑफ लाईन सुझाव देने के लिए निर्धारित प्रोफार्मा में अपने सुझाव भरकर संबंधित थाना / वृत कार्यालय में दे सकते है।

Superintendent of Police held a meeting under Rajasthan Mission- 2030, resolved to make Rajasthan crime free by 2030.

संलग्न निर्धारित प्रॉफार्मा ।

(श्याम सिंह )

पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू

 

 

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-