July 26, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Two accused of burglary in shops arrested: Stolen goods also recovered, theft was done in three shops

Two accused of burglary in shops arrested: Stolen goods also recovered, theft was done in three shops

दुकानों में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सामान भी बरामद, तीन दुकानों में की थी चोरी की वारदात

दुकानों में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सामान भी बरामद, तीन दुकानों में की थी चोरी की वारदात

Two accused of burglary in shops arrested: Stolen goods also recovered, theft was done in three shops

 

दुकानों में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सामान भी बरामद, तीन दुकानों में की थी चोरी की वारदात Two accused of burglary in shops arrested: Stolen goods also recovered, theft was done in three shops

दुकानों में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार:चोरी का सामान भी बरामद, तीन दुकानों में की थी चोरी की वारदात
मुकुन्दगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही रात में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि रेवाडी के जादूसाना थाना क्षेत्र के परखोतमपुर निवासी आरोपी बबलू (31) पुत्र बनवारी सिंह बावरिया और हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के रहने वाले विनोद (38) पुत्र तेजा उर्फ तेजाराम बावरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान कॉपर के तार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को सोटवारा निवासी परिवादी बाबुलाल जाट रिपोर्ट ने मामला दर्ज कर बताया कि मुकुन्दगढ बाइपास स्थित दुकान के शटर को तोड़कर चोर तांबा के तार चोरी कर ले गए।
इसके अलावा संजय कुमार शर्मा निवासी वार्ड न. 1 ढिगाल ने रिपोर्ट की की ढिगाल स्टैण्ड पर स्थित दुकान लक्ष्मी इलेक्ट्रीकल्स से बिजली का सामान और मोटर बाईंडिंग का सामान चुराकर ले गए।
अभिषेक निवासी वार्ड न. 1 ढिगाल की ढिगाल स्टैण्ड पर दुकान चौधरी इलेक्ट्रीकल्स से बिजली का सामान व मोटर बाईंडिंग का सामान चुराकर ले गए।
तीनों मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, इसके बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद कर लिया।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-