July 27, 2024

News & jobs

देश विदेश के हिंदी समाचारों सहित नोकरी Jobs देखें।

Completion of interest camp participants gave cultural presentations

Completion of interest camp participants gave cultural presentations

Completion of interest camp participants gave cultural presentations

मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल चूरू में हुवा अभिरूचि शिविर का  समापन संभागियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल चूरू में हुवा अभिरूचि शिविर का  समापन संभागियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Completion of interest camp participants gave cultural presentations
Completion of interest camp participants gave cultural presentations

 

मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल चूरू में हुवा अभिरूचि शिविर का  समापन संभागियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां Completion of interest camp participants gave cultural presentations

मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल चूरू में हुवा अभिरूचि शिविर का  समापन संभागियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
चूरू  बालक-बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, आत्मविश्वास, स्वालम्बन, स्वरोजगार एवं खाली समय के सदुपयोग की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय, चूरू के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण एवं अभिरूचि केन्द्र का समापन समारोह गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मैरीगोल्ड वल्र्ड सी. सै. स्कूल में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाइट  चूरू की प्रभागाध्यक्ष एवं जिला आयुक्त गाइड विजयलक्ष्मी शेखावत रहीं एवं अध्यक्षता स्थानीय संघ, चूरू के सचिव एवं प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद प्रजापत ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मैरीगोल्ड वल्र्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल चूरू  के संस्थापक ओम प्रकाश चोटिया, निदेशक अभिषेक चोटिया, पूर्व सचिव सीताराम शर्मा, बजरंग पुरी गोस्वामी, संजय सहगल, विनीत चोटिया एवं बच्चों के अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्राओं ने मुख्य द्वार पर अतिथियों को तिलक लगाकर किया।
अतिथियों ने विषयों के आधार पर बनी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
अतिथियों ने संभागियों द्वारा बनाई गई सामग्री से तैयार प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट महिपाल सिंह तंवर ने अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन व स्वागत किया।
अभिरूचि केन्द्र में डांस सीख रहे संभागियों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें एक नन्हीं सी बालिका निर्मला ने स्वागत नृत्य, कृतिका एण्ड पार्टी ने राजस्थानी नृत्य, छोटे बच्चों आदित्य एण्ड पार्टी ने कोका नृत्य एवं सिया एण्ड ग्रुप ने शुभ दिन आयो रे पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। रोवर मोहन लाल ने एक राजस्थान दर्शन कविता प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रत्येक विषय के श्रेष्ठ संभागियो को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नन्हीं-सी गाइड कृतिका एवं रोवर मोहन लाल ने किया।
समापन समारोह के अवसर पर केन्द्र के श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिसमें नृत्य में हर्षित प्रथम व सिया द्वितीय, मेहन्दी में राखी प्रथम व काव्यांजलि द्वितीय, ब्यूटीशियन में वदंना प्रथम व कृतिका द्वितीय, सिलाई में मोनिका सैनी प्रथम व मोनिका द्वितीय, पेंटिग में तनिष्का प्रथम व दिशा द्वितीय, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता वंदना सैनी एवं स्लोगन प्रतियोगिता की विजेता उषा सैनी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजयलक्ष्मी शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, संस्कार एवं स्वावलंबन की शिक्षा देने वाला सबसे बड़ा संगठन है और निश्चित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में खाली समय के सदुपयोग कर अपनी अभिरुचि को निखारकर कुछ नया सीखने में सहयोग करते हैं। जगदीश प्रसाद प्रजापत ने कहा कि मनुष्य किसी भी विषय में अपनी धारणाएँ बदलता रहता है जिसके कारण कई बार अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिये हमें किसी पर शीघ्रता से किसी पर विश्वास व अविश्वास नहीं करना चाहिये। स्काउटिंग में भावनात्मक विकास के अन्तर्गत बच्चों में इस प्रकार की समझ विकसित की जाती है।
जिला संगठन आयुक्त, गाइड एवं केन्द्र संचालिका अभिलाषा मिश्रा ने बताया कि मैरीगोल्ड वल्र्ड सी.सै. स्कूल में चलने वाले इस शिविर में सत्यनारायण स्वामी, अनिता बोहित, ओम प्रकाश मेघवाल, मीरा मांजू, सुशीला देवी, बेबी कुमारी, नेहा जांगिड एवं लक्ष्मी गुर्जर द्वारा नृत्य, सिलाई, विद्युत कार्य, पेंटिंग, रैग्जीन कार्य साज सज्जा, इंग्लिस स्पोकन, मेहन्दी, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाईल रिपेयरिंग, डॉल मेकिंग, संगीत, नाटक, अभिनय, गायन, कुकिंग, मेकम वर्क, उद्योग कार्य, ज्वैलरी मेकिंग, कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन, सॉफ्ट टॉयज आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। रोवर मोहनलाल, रामरतन एवं रेंजर भावना ने भी अपनी सेवाएँ दी। साथ ही शिविर में योगाभ्यास, जीवनोपयोगी वार्ताएं पर्यावरण साक्षरता, नशा मुक्ति, एड्स जन चेतना, वृद्ध व विकलांग कल्याण, प्राथमिक सहायता, यातायात, बैंक, विधिक सहायता आदि की जानकारियाँ भी प्रदान की गई।

 

 

 

 

 

 

 

————————————————Thank You For visit——————————————————-